-
Advertisement
Haryana: 9 जिलों में 184 नए संक्रमित मिले, गुरुग्राम-फरीदाबाद में फिलहाल नहीं खुलेंगे धर्म स्थल और मॉल
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। सूबे में में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम (Gurugram) व फरीदाबाद (Faridabad) में करीब 59 फीसदी मामले हैं। दोनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा 2220 पर पहुंच चुका है। अकेले गुरुग्राम में 1693 और फरीदाबाद में 581 संक्रमित हैं। दोनों जिलों में कोरोना के भयंकर प्रकोप को देखते हुए सूबे की सरकार ने इस बात का फैसला लिया है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल मंदिर ,मस्जिद और शापिंग मॉल नही खुलेंगे। ये सभी आदेश 8 जून से लागू होंगे।
प्रदेश के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना दस्तक दे चुका है
गुरुग्राम डिवेलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी को छोड़कर बाकी संस्थान खुलेंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद छोड़कर बाकी जगह धार्मिक संस्थान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ खुलेंगे, लेकिन जागरण ,नमाज और संडे को चर्च में जमा होने पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: कोविड-19 के 31 नए मामले आए सामने; कुल संक्रमितों की संख्या 1,245 हुई
इसी तरह शॉपिंग मॉल गुरुग्राम औऱ फरीदाबाद को छोड़कर तमाम जगह खुलेंगे। रेस्टोरेंट पचास फ़ीसदी परमिशन पर खुलेंगे और जिला प्रशासन इसके लिए ऑर्डर करेंगे। बता दें कि हरियाणा के शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण के केस आ रहे हैं। प्रदेश के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना दस्तक दे चुका है।
रिकवरी 32.13 तथा डबलिंग रेट 7 दिन पर पहुंच गया है
प्रदेश में 32 मरीजों की हालात भी नाजुक बनी हुई है। इनमें 10 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 22 वेंटीलेटर पर हैं। शनिवार सुबह के बुलेटिन के मुताबिक, 9 जिलों में 184 संक्रमित मिले। इनमें सोनीपत में 81, गुड़गांव में 76, पलवल में 11, हिसार व पानीपत में 4-4, जींद और फतेहाबाद में 3-3, अंबाला और यमुनानगर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। जबकि झज्जर में 4 और जींद में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1,39,566 पर पहुंच गया है, जिसमें 1,30,501 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 5284 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.82 फीसदी पर पहुंच गया। रिकवरी 32.13 तथा डबलिंग रेट 7 दिन पर पहुंच गया है।