-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः एचएएस की परीक्षा अब 26 सितंबर को होगी, डेट बदलने का ये रहा कारण
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की परीक्षा की तारीख बदलकर अब 26 सितंबर कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की मंगलवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इससे ये परीक्षा 12 सितंबर को होनी थी लेकिन नीट (NEET) के चलते परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे कर्मियों को सीएम जयराम ने दिया तोहफा
राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न के मुताबिक एचएएस परीक्षा अब 26 सितंबर को होगी। एचएएस की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, पुलिस प्रशासनिक सेवा सहित 18 पदों को भरा जाएगा। पालमपुर, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, धर्मशाला, ऊना, हमीरपुर और सुंदरनगर में ये परीक्षा होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group