-
Advertisement
हाटी कानून को लटकाने के खिलाफ नाहन में रैली; लगे मुर्दाबाद के नारे, सौंपा ज्ञापन
नाहन(एचके पंडित)। केंद्र सरकार से पारित हाटी अधिनियम (Hatti Act) को हिमाचल प्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर हाटी समुदाय ने मंगलवार को नाहन (Nahan) में आक्रोश रैली निकाली। शिमला में पिछले दिनों जनजातीय परिषद की बैठक का हाटियों ने यह कहते हुए बहिष्कार किया था कि राज्य सरकार हाटी समुदाय (Hatti Community) को एसटी स्टेटस (ST Status) देने की मांग को लगातार टाल रही है और उसमें नए पेंच खड़े किए जा रहे हैं।
सिरमौर के ट्रांसगिरि के हाटी समुदाय का कहना है कि राज्य सरकार की इसी टालमटोली के कारण हाटी समुदाय के युवाओं को एसटी सर्टिफिकेट के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। मंगलवार को नाहन में समुदाय के लोग ऐतिहासिक चौगान मैदान (Chaugan Ground) में एकत्रित हुए। वहां वक्ताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
यह भी पढ़े:कुल्लू के लारजी-सैंज मार्ग पर भूस्खलन, यातायात ठप; लोग परेशान
राज्यपाल, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
बाद में हाटी समुदाय के प्रतिनिधियों ने चौगान से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और डीसी को राज्यपाल एवं सीएम के नाम ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार केंद्र के हाटी कानून को विधानसभा में पारित करे और जल्द से जल्द हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दे।