-
Advertisement
40 दिन बची थी नौकरी, अंडे ने सस्पेंड कराया हेडमास्टर
Headmaster Stole Eggs Of Mid Day Meal : कौन कब किसे कहां पकड़ ले,कोई पता नहीं,यहां भी ऐसा ही हुआ है। बेचारे हेडमास्टर को क्या पता था कि अंडा चुराना कितना भारी पड़ जाएगा कि नौकरी पर बन आएगी,वह भी वक्त जब नौकरी के दिन ही 40 बचे हों। सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप है कि वह बच्चों के मिड डे मील (Mid Day Meal) के आए अंडे को घर ले जा रहे थे। अंडा (Eggs) को बैग में रखकर लेने का वीडियो वायरल हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर (Headmaster) को नोटिस भेजकर लिखित में जवाब मांगा था। जवाब नहीं देने पर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। जवाब नहीं आया तो अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामला बिहार (Bihar) के हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर से जुड़ा हुआ है।
वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया गया
हेडमास्टर सुरेश साहनी उर्फ रूपनंदन (Suresh Sahni alias Rupnandan) को अंडा चोरी (Headmaster Stole Eggs) करने के आरोप में सस्पेंड (Suspend) किया गया है, उनकी नौकरी जनवरी 2025 तक ही शेष बची हुई है। इसके बाद वह रिटायर हो जाएंगे। यानी रिटायरमेंट (Retirement) से 40 दिन पहले सस्पेंड हो गए। दरअसल अंडा चोरी करते हुए हेड मास्टर का (Viral Video) वीडियो वायरल हुआ था। इसकी वजह से शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि आरोपी हेडमास्टर खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा है। वह यह अंडा घर ले जाने वाले थे। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था।
विभागीय कार्रवाई भी संभावित
जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण (District Education Officer Virendra Narayan) के मुताबिक वीडियो के आधार पर यह पाया गया कि अंडा चोरी किया गया है जिसको देखते हुए तत्काल हेडमास्टर को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड मास्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं देने पर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। जवाब नहीं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के हेडमास्टर के रूप में तैनात सुरेश साहनी को निलंबित कर तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।
-पंकज शर्मा