-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल में 28 नवंबर को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर अस्पताल के चेयरमैन डा. राजेश शर्मा ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को होने वाली इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। इस शिविर के लिए फोन द्वारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा मौजूद है। खास बात यह है कि शिविर में आने वाले मरीजों को सभी जांचों में और भर्ती होने पर अस्पताल बिल में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर में जनरल मेडिसिन , न्यूरोसर्जरी , यूरोलॉजी , नेफ्रोलॉजी , मूत्र रोग , हड्डी रोग , नेत्र रोग , स्त्री रोग , नवजात शिशु रोग , दांत रोग , कान-नाक-गला रोग की जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें:श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में हिमाचल की पहली पैट स्कैन मशीन का हुआ शुभारंभ
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई , पैट स्कैन , डायलिसिस , पैथोलॉजी सेवाएं मौजूद हैं। वहीं कांगड़ा के निवासियों विशेषकर अपने व्यापारियों भाइयों की सुविधा के ध्यान में रखते हुए ,श्रीबालाजी हॉस्पिटल जल्द ही “रात्रि ओ.पी.डी” सायं 7- 8 बजे ,की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भी शुरू करेगा। जाहिर है हिमाचल प्रदेश में श्री बालाजी हॉस्पिटल ,काँगड़ा ही एकमात्र निजी हस्पताल है जहाँ PET- स्कैन , MRI, सी.टी. स्कैन , ड़ेक्सा जैसी अत्याधुनिक जांच के साथ साथ जनरल मेडिसिन,मष्तिष्क रोग ,मूत्र रोग ,गुर्दा रोग , हड्डी रोग,नेत्र रोग ,स्त्री रोग,नवजात शिशु रोग, नाक-कान -गला रोग की चिकित्सा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…….https://fb.watch/9wmZh78vp-/
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page