-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 892 का निकाला रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 के 28 पदों का अंतिम परिणाम घोषित (Result) कर दिया है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टाफ नर्स (Staff Nurses) के 28 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 11650 आवेदन आए थे, इनमें 11479 आवेदन लिखित परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से स्वीकार किए थे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा (Written Test) में 7964 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 3515 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर 93 उम्मीदवारों को मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 27 स्टाफ नर्सों का चयन कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने इन दो पोस्ट कोड का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, एक क्लिक पर जाने
उन्होंने बताया कि एक पद पर योग्य उम्मीदवार न मिलने से रिक्त रह गया है। चयनित स्टाफ नर्स उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं। 892000149, 892000348, 892001672, 892001945, 892003143, 892003749, 892003934, 892004014, 892004029, 892004743, 892005272, 892005428, 892005578, 892006425, 892006574, 892006703, 892007230 892007248, 892007275, 892007449, 892008353, 892009967, 892010915, 892010947, 892011050, 892011362, 892011552.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page