-
Advertisement
मुंह के छालों से हैं परेशान तो करें यह घरेलू उपाय, मिलेगी राहत
हर किसी को कभी न कभी मुंह में छाले हो जाते हैं. ये छोटे, लाल और दर्द भरे होते हैं. कई बार, मसालेदार खाने या मुंह में चोट की वजह से छाले हो जाते हैं। मुंह में छाले होने के कई कारण होते हैं. मुंह में दांत से चोट लग जाने से छाले हो सकते हैं. कई बार, बहुत मसालेदार या खट्टा खाने से भी छाले पड़ जाते हैं.विटामिन B-12, फोलिक एसिड, और आयरन की कमी से भी मुंह में छाले पड़ जाते हैं। इनका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह बड़े हो जाते हैं या एक से ज्यादा हो सकते हैं। हालांकि अगर आपके जीभ के छाले ज्यादा तकलीफ दे रहे हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपना छाला ठीक कर सकती है या उससे राहत पा सकती है।
नमक पानी: नमक के पानी से मुंह कुल्ला करना छालों की पीड़ा और सूजन को कम कर सकता है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा छोटा चम्मच नमक मिलाएं और इससे मुंह कुल्ला करें.
हल्दी: हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. थोड़ी हल्दी को पानी के साथ पेस्ट बनाएं और छालों पर लगाएं।
ब्लैक-टी से सिकाईः मुंह के छालों पर जब सीधे काली चाय से सिखाई की जाती है।एक कप गर्म पानी में टी-बैग को भिगो कर रख दें। कुछ देर बाद जब बैग ठंडा हो जाए, तो इससे छालों पर सिकाई करें।
दही खाएंः दही एक प्रोबायोटिक है। इसका सेवन करने से आपका बोअल मूवमेंट और इंटेस्टाइन की सेहत बेहतर होती है। इससे शरीर का प्राकृतिक डिफेंस मजबूत होता है, जिससे मुंह के छाले ठीक होते हैं।
यह भी पढ़े:दवा से कम नहीं है बासी रोटी, इन बीमारियों में साबित होगी रामबाण