-
Advertisement
BombayHighCourt : जस्टिस बोले, चेहरा देखकर कोई भी कह सकता था सुशांत अच्छे आदमी थे
मुंबई । बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) की बहनों की ओर से दायर याचिका (Petition) पर सुनवाई हुई। इस याचिका में रिया चक्रवर्ती (Ria Chakravarthi) की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर (FIR) को खारिज करने की मांग की गई है। सुनवाई के बाद जस्टिस एसएस शिंदे (
Justice SS Shinde) और जस्टिस एमएस कर्णिक की पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके साथ ही न्यायाधीश एसएस शिंदे ने एक टिप्पणी भी की।
जस्टिस शिंदे ने कहा कि ‘मामला कुछ भी हो, सुशांत सिंह राजपूत का चेहरा देखकर कोई भी यह कह सकता था कि वह मासूम और सीधे और अच्छे मनुष्य थे’। उन्होंने आग का कहा कि ‘उन्हें खासकर एम एस धोनी फिल्म में सभी ने पसंद किया’। दरअसल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की ओर से दायर याचिका में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसमें रिया चक्रवर्ती की ओर से ब्रांदा पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ये भी पढ़ें ः सुशांत ने जयराम को कुर्सी छोड़ने को कहा
रिया चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार ने साजिश रचते हुए हॉस्टिपल की पर्ची पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का फर्जा परमार्श हासिल किया।
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि दवाओं की मात्रा और डोज़ से संबंधित परामर्श लिए बिना ही सुशांत सिंह राजपूत को दवाई भी दी। अब सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने याचिका दायर कर एफआईआर खारिज करने की मांग की है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।