-
Advertisement
High Court में CPS मामले पर सुनवाई, 22 से 24 अप्रैल तक लगातार होगी फाइनल बहस
Himachal CPS Case: शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस मामले (CPS Case) पर आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई (Next Hearing) 22 अप्रैल को रखी गई है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश बीसी नेगी की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। अब मामले में 22 से 24 अप्रैल तक लगातार बहस होगी और निर्णय होगा। सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर कल्पना देवी ने पीआईएल दायर की है और बीजेपी के 12 विधायकों ने भी नियुक्तियों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर (Petition)की है।
3 दिन की बहस के बाद होगा फैसला
कल्पना देवी के वकील संजय कुमार ने बताया कि मामला एक साल से चल रहा है जिस पर कोर्ट गंभीरता से सुनवाई कर रहा है। हालांकि सरकार (Government) की तरफ से मामले को लटकाने की कोशिश की जा रही है। अब तीन दिन 22 से 24 अप्रैल तक लगातार मामले पर फाइनल बहस होगी और जल्द फैसला आएगा।