-
Advertisement
इंटरनेट का दिल छू लेने वाला मिल गया Video, बुजुर्ग कपल का है खूबसूरत अंदाज
बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन इन सबके बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो (Heart Touching Video) वायरल हुआ है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। वीडियो है, एक बुजुर्ग कपल का, जो एक-दूसरे को बेहद खूबसूरत अंदाज में खाना खिला रहे हैं। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को इंटरनेट का सबसे बेहतरीन वीडियो बताया है।
यह भी पढ़ें: इस लड़की ने साड़ी पहन कर मारी गुलाटियां, सोशल मीडिया में मचा तहलका
Perhaps the best video on the internet today!
Always love, respect & care for your partner like the elderly couple and you will sail happily through all ups & downs of life…
VC- @nayabharathoon. pic.twitter.com/Y0b68bZX0G
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 12, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को अपने हाथ से खाना खिला रहा है, फिर पत्नी भी उसी अंदाज में खाना खिलाती है। दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है आज इंटरनेट (Internet) का सबसे अच्छा वीडियो-अपने साथी से हमेशा प्यार, सम्मान और देखभाल करें, जैसे बुजुर्ग दंपति कर रहा है। साथ ही लिखा है आप जीवन के सभी उतार-चढ़ावों को खुशी से निकाल लेंगे। 12 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक हजारो व्यूज मिल चुके हैं।