-
Advertisement
हिमाचल में हृदय विदारक घटना- माजरा में कुत्तों के आगे जिंदा गाय फेंकी, भड़क गए लोग
Himachal News: कांगड़ा जिले के माजरा गांव से एक ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने हिमाचल की देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि पठानकोट की एक महिला, जिसने निजी तौर पर “वॉइस लैस फाउंडेशन” नाम से एक संस्था बनाई है, अपने शैड में लगभग 300 आवारा कुत्तों के बीच जिंदा गाय को फेंककर उसे उनका भोजन बनाती रही। माजरा सहित पूरे नूरपुर क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। धार्मिक संगठनों, गौ-सेवकों और ग्रामीणों ने इस घटना को “देवभूमि की आत्मा को झकझोरने वाली दरिंदगी” बताया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऊंची चारदीवारी वाला शैड, 200–300 कुत्तों का जमावड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि पठानकोट की महिला ने यहां जमीन खरीदकर यहां ऊंची चारदीवारी कर बड़ा शैड बनाकर 200–300 से अधिक कुत्तों को बंद कर रखा है। ग्रामीणों के अनुसार, वह लंबे समय से जिंदा गाय को कुत्तों के सामने फेंक देती है, जहां कुत्ते उसे जीवित अवस्था में ही नोच-नोचकर खा जाते हैं। हाल ही में एक जिंदा गाय पर कुत्तों द्वारा किए गए हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। वीडियो में गाय की दर्दनाक चीखें सुनाई देती हैं, जिसे सुनकर लोग अपनी छतों पर एकत्रित हो गए।
शिकायत पर भी नहीं रुकी महिला, पंचायत भी बेबस
ग्रामीणों और पंचायत प्रधान ने कई बार उस महिला को समझाने का प्रयास किया, पर बताया गया कि वह झगड़े पर उतारू हो जाती है और कहती है कि मैं अपनी जमीन में जो चाहूं कर सकती हूं, आपको इससे क्या लेना-देना?
जिंदा गाय को कुत्तों से छुड़ाकर गौशाला भेजा।
वीडियो वायरल होने और ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जिंदा गाय को कुत्तों से सुरक्षित छुड़ाकर उपचार के लिए गौशाला भेजा ।
कड़ी कार्रवाई की मांग
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सह निदेशक राजेश पठानिया ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की क्रूरता की शिकायतें दी जा चुकी हैं,
पर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आगे कार्रवाई नहीं बढ़ पाती, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी असंतोष है।पठानिया ने कहा गाय जिसे हम माता का दर्जा देते हैं, उसकी ऐसी दुर्दशा असहनीय है। आज़ादी के 78 साल बाद भी देश में गोहत्या रोकने को कड़ा कानून नहीं बन सका। हम भारत सरकार और हिमाचल सरकार से मांग करते हैं कि संसद और विधानसभा में कठोर कानून लाया जाए ताकि हमारी संस्कृति, समाज और धर्म की रक्षा हो सके।
एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश, जनहित में कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को एफआईआर दर्ज कर गहन जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा एफआईआर दर्ज हो चुकी है, पुलिस पूरी जांच कर रही है। जनहित में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि संबंधित संस्था द्वारा एक तरफ कुत्तों का शेल्टर और दूसरी तरफ गौशाला संचालित की जा रही है। दोनों के बीच एक पार्टीशन भी बना हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसी पार्टीशन के रास्ते से गाय निकलकर कुत्तों वाले शेल्टर क्षेत्र में पहुँच गई। एसडीएम ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, और तथ्यात्मक स्थिति सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ऋषि महाजन
.हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
