-
Advertisement
दिल्ली-NCR में तेज हवा संग जोरदार बारिश: कई जगह उखड़े पेड़, फ्लाइट्स पर भी असर
दिल्ली – एनसीआर में सोमवार को आंधी-तूफान के बाद हुई भारी बारिश ने तापमान में 11 डिग्री की गिरावट ला दी है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। सोमवार अहले सुबह अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है। इसका असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला है। खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइजीआइ) से उड़ान सेवाएं प्रभावित रहेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट अथारिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी संबंधित एयरलाइन से प्राप्त कर लें। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा है मंकीपॉक्स वायरस, WHO ने दी चेतावनी – हालत हो सकते हैं गंभीर
Due to bad weather, flight operations at @DelhiAirport are affected. Passengers are requested to get in touch with the airline concerned for updated flight information. #BadWeather #Rain
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 23, 2022
तेज आंधी की वजह से धौलाकुंआ इलाके में पेड़ भी सड़क पर गिर गए। वहीं दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी तेज हवा और बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। सुबह 8 बजे, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि धूल भरी आंधी /गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 50-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में दो घंटे तक जारी रहेंगी।आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बिजली और बारिश के साथ सुबह की आंधी तूफान इस मौसम में मध्यम तीव्रता का पहला तूफान है।एक वरिष्ठ आईएमडी मौसम विज्ञानी, आर. जेनामणि ने कहा कि सोमवार को आंधी के जबरदस्त प्रभाव में से तापमान में भारी गिरावट आई है। सुबह 5.40 बजे से सुबह 7 बजे तक, यह 11 डिग्री गिरकर 29 से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया।इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार और मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश होगी। इसके अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे मैदानी राज्यों में भी अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट जारी रहेगी और लंबे समय से गर्मी का सितम झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
–आईएएनएस