-
Advertisement
High End Cafe | Update | Big Breaking |
/
HP-1
/
Jan 10 20252 weeks ago
शिमला। नगर निगम के टाउनहाल में एक बार फिर से हाई एंड कैफे शुरू होगा। हिमाचल हाईकोर्ट ने हाई एंड कैफे पर लगाई रोक हटा दी है। टाउन हॉल में हाई एंड कैफे खोलने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि इसका आवंटन गलत हुआ है, उसके बाद कोर्ट ने कैफे बन्द करने के आदेश दिए थे। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई होती रही लेकिन अब जाकर याचिका कर्ता द्वारा याचिका को वापिस ले लिया गया। जिसके बाद टाउन हॉल में कैफे खुलने का रास्ता साफ हो गया।
Tags