-
Advertisement
कृषि मंत्री बोले: वैक्सीनेशन के बाद मौत के आकंड़ों में आई गिरावट, जरूर लगवाएं कोरोना टीका
ऊना। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों के बीच मंगलवार को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) ने रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर परिवार समेत कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) की दूसरी डोज़ लगवाई। मंत्री वीरेंद्र कंवर की माता और पत्नी ने भी उनके साथ यह कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगवाई। वैक्सीनेशन के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने लंबे शोध के बाद संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीनशन तैयार की है। इसे लेकर आम जनमानस में किसी भी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक परिस्थिति में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: 25 वायरस पर शोध करेगा हिमाचल, हाईटेक वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब जल्द होगी शुरू
ऐसे में लोगों को यह वैक्सीनेशन संक्रमण से काफी हद तक बचा सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बावजूद लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं, किंतु यह कवच लोगों को मौत से बचाने में काफी मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का दुष्प्रचार ना करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन होने के बाद संक्रमण का प्रभाव शरीर पर बेहद कमजोर पड़ जाता है। और ऐसा देखने में आया है कि वैक्सीनेशन के बाद देश में मौतों के मामले कम हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group