-
Advertisement
स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल बना नंबर वन राज्य, सीएम ने कोरोना योद्धाओं को दी बधाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा सुधार करके देश का नंबर वन राज्य बन गया है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर बड़ा उदाहरण पेश किया है। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग और प्रथम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा प्रशासन, घर द्वार जाकर लगाई वैक्सीन
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की केंद्र सरकार और अन्य राज्यों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रथम खुराक प्रदान करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में दस हजार ऑक्सीजन बिस्तर, 1,014 वेंटिलेटर और 80 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की है। प्रदेश सरकार द्वारा 32 स्थानों पर नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं और 2700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 683 आइसोलेशन व क्वारंटाइन संस्थानों में 32361 बिस्तर की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य सूचकांक में प्रथम आंका गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page