-
Advertisement
बस एक पुल के भरोसे बद्दी का औद्योगिक क्षेत्र,सीएम से वैली ब्रिज बनाने की मांग
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (Baddi Barotiwala Industrial Area) के 3 पुल प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain and Flood) में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब बचे एकमात्र पुल के भरोसे समूचे औद्योगिक क्षेत्र का यातायात चल रहा है। संसदीय सचिव चौधरी राम कुमार ने सीएम और मुख्य सचिव से क्षेत्र में जल्द वैली ब्रिज (Valley Bridge) बनाने की मांग की है, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों का यातायात बहाल हो सके।
शनिवार को यहां एक प्रेसवार्ता में मुख्य संसदीय सचिव और नालागड़ विधायक राम कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नेशनल हाईवे (National Highway) बनाने का काम पिछले 1 साल से चल रहा है। उन्होंने स्वयं NHAI से पुलों के निर्माण को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया था, लेकिन नए पुल नहीं बने। पुराने पुल इस बार भारी बरसात और बाढ़ में ढह गए। अब उन्होंने सीएम और मुख्य सचिव से मिलकर क्षेत्र में जल्द वैली ब्रिज बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़े:कुकलाह गांव में 12 घर व स्कूल जमींदोज, तन पर पहने कपड़ों के सिवाय और कुछ नहीं बचा
नुकसान की भरपाई करे केंद्र सरकार
उन्होंने कहा के प्रदेश की आर्थिकी में इस औद्योगिक क्षेत्र का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रदेश सरकार को जल्द ही इस क्षेत्र को आने वाले भारी वाहनों के लिए यातायात बहाल करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में हुए भारी नुकसान को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इसकी भरपाई के लिए आपदा पैकेज बहाल करना चाहिए।