-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी ने कृपाल परमार, तेजवंत नेगी सहित 5 नेताओं को किया पार्टी से बाहर
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) में पार्टी से बगावत करने पर उतरे नेताओं पर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी (BJP) ने भी बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने अपने 5 नेताओं को पार्टी विरोधी कार्य करने पर पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुसाफिर सहित छह को पार्टी से बाहर धकेला
इसमें किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी के अलावा आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, इंदौरा के पूर्व विधायक मनोहर धीमान, फतेहपुर से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार और नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर शामिल है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने तुरंत प्रभाव से इन कार्यकर्ताओं की प्राथमिक सदस्यता को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन सभी पर बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते यह कार्रवाई की गई है।