-
Advertisement
महाधरना: मित्रों-पत्नी की सरकार का हाल, सीएम वोट मांग रहे, बिलासपुर में गोलियां चल रही
Himachal BJP Protest:बिलासपुर। बीजेपी (BJP) ने बिलासपुर में गोलीकांड के विरोध में राज्यस्तरीय महाधरना किया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (former MLA Bamber Thakur)के खिलाफ जमकर नारे लगाए, साथ ही गोलीकांड के मास्टमाइंड को गिरफ्तार (Arrested) करने की मांग भी की। इस महाधरना में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jai Ram Thakur) सहित पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे। इस दौरान डीसी सोलन (DC Solan) के ज्ञापन भी सौंपा गया।
बंबर तो मोहरा है, राजा ओक ओवर में बैठा- बिंदल
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कहा कि हिमाचल की सरकार माफिया, हत्यारों और नशा बेचने वालों को संरक्षण देने वाली सरकार है। प्रदेश में चंबा से लेकर सिरमौर तक सभी जिलों में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है, चंबा में दलित युवक की हत्या, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, नालागढ़ में अभी तक 300 से ज्यादा हत्याओं के और 2000 से अधिक ड्रग्स के मामले सामने आए हैं पर मित्रों वाली सुक्खू सरकार के कान पर जू नहीं रेंगी। डीसीए एसपीए न्यायालय के सामने गोलियां चलती है जिससे जनता असुरक्षित महसूस करती है इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, जब राज्य का राजा ही पापियों को संरक्षण देने लगे तो राज्य का नाश निश्चित है। बिंदल ने कहा कि बिलासपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी बंबर ठाकुर और उनका बेटा हमारी सभा के बाहर कांग्रेस के बड़े-बड़े झंडा उठाकर मार्च निकाल रहे हैं। कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर तो एक मोहरा है, राजा तो शिमला के ओक ओवर में बैठा है। उन्होंने कहा की बंबर ठाकुर का जेल जाना तय है पर उनके ऊपर हाथ रखने वाले को विदा करना जरूरी है।
सरकार माफिया राज और गुंडाराज की- अनुराग
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur, BJP MP) ने कहा इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने धन बल का प्रयोग किया पर जीत नहीं पाई. बिलासपुर गोलीकांड में पैड शूटर का दाग बिलासपुर से कभी धूल नहीं पाएगा। जानकर हैरान होंगे कि हमारे बिलासपुर के विधायक ने प्रशासन को इस घटना की सूचना पहले ही दे दी थी, पर प्रशासन ने कुछ नहीं किया। इस घटनाक्रम में प्रशासन की मिलीभगत साफ दिखती है, यह सरकार माफिया राज और गुंडाराज की है। उन्होंने कहा की कांग्रेस का वर्क कल्चर ऐसा ही हो गया है की जिसके ऊपर जितने ज्यादा केस दर्ज है उनको उतनी बड़ी टिकट दी जाएगी, नालागढ़ में तो ऐसा ही हुआ है। यह सरकार मित्रों और पत्नी की सरकार बनकर रह गई है, हमें समझ नहीं आता कि किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उस पर कार्रवाई नहीं होती क्या संरक्षण के बदले सरकार को कुछ मिलता है।
जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाएगा बीजेपी का आंदोलन नहीं रुकेगा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर( Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा कि देवभूमि हिमाचल के लोगों को कल्पना भी नहीं थी कि कुछ ऐसा होगा, दिल्ली उत्तर प्रदेश में तो ऐसी घटनाएं सुनी है पर हिमाचल में भी साक्षात देख ली या दुर्भाग्यपूर्ण है। हम यहां शांतिपूर्ण रूप में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और बाहर कांग्रेस के आरोपी कांग्रेस के झंडा उठाकर रैली निकाल रहे हैंए इससे साफ दिखता है कि गोलीकांड के आरोपियों को संरक्षण तो मिल रहा है। बंबर ठाकुर और उनके बेटे का नाम सीधा-सीधा इस कांड से जुड़ा है पर प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। जयराम ने कहा की हमारे फोन सर्विलांस पर है, कांग्रेस के एक-एक विधायक को दो-दो सिक्योरिटी गार्ड मिले हैं, मंत्रियों और सीपीएस के घर के बाहर तो छावनी बन गई है और इस सरकार की हालत खराब हो चुकी है। चोरी डकैती में तो इस सरकार ने नए रिकॉर्ड ही बना दिए हैं, पर सरकार के मुखिया को इन खराब हालात से कोई लेना-देना नहीं है। हम संकल्प लेते है की जब तक उचित जांच नहीं होगी, आरोपी पकड़ा नहीं जाएगा तब तक बीजेपी आंदोलन नहीं रुकेगा।