-
Advertisement
कैबिनेट ब्रेकिंग: हिमाचल में 5 रुपए हुआ न्यूनतम किराया, 452 पंप ऑपरेटरों की होगी भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बाद अब हिमाचल में बसों में न्यूनतम बस किराया (Minimum Bus Fare) 5 रुपए होगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले न्यूनतम बस किराया 7 रुपए था। जिसे पांच रुपए किए जाने की सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा की थी। इस घोषणा पर आज कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 452 पंप ऑपरेटरों (Pump Operators) के पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की है।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट ब्रेकिंगः कॉलेज व विवि शिक्षकों के लिए यूजीसी स्केल मंजूर
कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों (Teachers) के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कॉलेज व विश्वविद्यालय शिक्षकों को यूजीसी स्केल (UGC Scale) की मंजूरी प्रदान की गई है। इससे सरकार पर 400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा सरकार बागवानों के लिए भी एक फैसला लिया है। सरकार ने कार्टन पर छह प्रतिशत उपदान देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके बाद अब बागवान एचपीएमसी और हिमफैड से दो करोड़ कार्टन खरीद कर सकेंगे। बागवानों को इसका केवल 12 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…