-
Advertisement
#hpcabinet : इन 250 पदों पर होगी भर्ती, PWD में ही भरे जाएंगे 150 पद
शिमला। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में विभिन्न श्रेणियों और विभिन्न विभागों में 250 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की है। कैबिनेट ने पीडब्ल्यूडी में सीधी भर्ती से ड्राइवर/ऑपरेटर के 150 पद भरने को मंजूरी प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: #HPCabinet : स्कूलों को लेकर ये बड़े फैसले, अब 6वीं और 7वीं की भी लगेंगी क्लासें
वहीं, हिमाचल सचिवालय में फ्रेश कम चौकीदार कम माली (Frash-cum-Chowkidar- cum-Mali) के पचास पद दैनिक वेतन भोगी और 28 पद सफाई कर्मचारी के आउटसोर्स (Outsource) पर भरने को मंजूरी प्रदान की है। मंत्रिमंडल ने अनुकंपा के आधार पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में क्लर्क के 10 और चतुर्थ श्रेणी के सात पदों पर नियुक्ति के लिए भी अपनी मंजूरी दे दी है। साथ ही सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग में चालक के पांच पद भरने को मंजूरी दी गई है।