-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: बजट प्रबंधन बिल में संशोधन का लिया फैसला, नौणी विवि में भरे जाएंगे 22 पद
यह भी पढ़ें:मानसून सत्र: विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, कल 11 बजे होगी चर्चा
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में देहा में फायर पोस्ट खोलने के अलावा सलोधा व भटोली में 2 नए पटवार सर्कल खोलने का निर्णय लिया गया। समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने, कांगड़ा जिला के गढज़मूला स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का भी फैसला लिया गया। इसी तरह कैबिनेट बैठक में बंगाणा स्थित आईटीआई में 3 नए ट्रेड प्रारंभ करने पर सहमति बनी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में 2 नए ट्रेड शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। गढ़ागुशेणी आईटीआई (ITI) में भी 2 नए ट्रेड प्रारंभ करने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर प्रस्तुति दी। जिस पर भी बैठक में चर्चा की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group