-
Advertisement
#Himachal_Cabinet की बैठक शुरू, बर्ड फ्लू पर अहम चर्चा, कोविड नियमों में छूट पर हो सकता है निर्णय
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (#Himachal_Cabinet) की बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में शुरु हो गई है। इस बैठक में हिमाचल में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे पर भी चर्चा संभावित है। जाहिर है पौंगबांध में प्रवासी पक्षियों की मौत में नए वायरस फ्लू एबियन इन्फ्लूएंजा वायरस (एच5एन1) के लक्षण पाए गए हैं, जोकि पहले के बर्ड फ्लू में में पाए जाने वाले एच1एन1 की अपेक्षा काफी घातक बताए जा रहे हैं। आयोजनों में 50 लोगों के शामिल होने की पाबंदी को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा प्रस्तावित है। चर्चा के बाद इसको लेकर सरकार कोई फैसला ले सकती है। बता दें कि इस माह 25 जनवरी को हिमाचल स्टेटहुड (Himachal Statehood) की गोल्डन जुबली मनाने जा रहा है। साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। इसके चलते सरकार आयोजनों में 50 लोगों की समयसीमा में बढ़ोतरी कर सकती है। बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: #Jairam बोले- हिमाचल ने दिसंबर 2020 तक राजस्व में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
इसके अलावा अधिकारियों की पदोन्नति का मामला भी कैबिनेट में जाएगा। इस मामले में भी चर्चा होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group