-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, शिक्षण संस्थान खोलने सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में सभी मंत्री उपस्थित हैं। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में स्कूल व कालेज खोलने पर चर्चा की जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मिल सकती है।इसके अलावा कोचिंग सेंटर खोलने पर भी फैसला होगा।
यह भी पढ़ें: जयराम से मिला हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी संघ,रखी ये मांगें
साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चालक के तीन पद भरने को स्वीकृति मिल सकती है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में चौकीदार के रिक्त पदों को भरने को भी हरी झंडी मिलने की संभावना है। हिमाचल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ताओं को पैकेट वाली चीनी देने पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिलों पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
- सीएम जयराम ने कुछ समय पहले कहा था कि कोचिंग सेंटर खोलने की लगातार लोगों की मांग आ रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार कोंचिंग सेंटर खोलने पर जरूर फैसला ले सकती है।
- सीएम जयराम ने जुब्बल-कोटखाई और निरमंड में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की है।
- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के संबंध में प्रस्तुति दी जाएगी।
- उपचुनाव से पहले सरकार बड़े फैसले ले सकती है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र में पद भरने के लिए भी मंजूरी मिल सकती है।
- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के संबंध में प्रस्तुति दी जाएगी।
- कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान करना चाहेगी। इसके लिए वित्त विभाग की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जो पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों का अध्ययन कर रही है।
- प्रदेश में बसों में ऑक्यूपेंसी को 50 से 100 फीसदी करने पर भी निर्णय हो सकता है।