-
Advertisement
# Himachal_Cabinet की बैठक शुरुः नाइट कर्फ्यू सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। मीटिंग में सभी मंत्री मौजूद है। बैठक में कोविड 19 स्थिति को लेकर चर्चा होगी। कोरोना को लेकर रिव्यू किया जाएगा। अगर स्थितियां कुछ बेहतर रहती हैं तो सरकार कोरोना (Corona) को लेकर की गई सख्ती में ढील दे सकती है। बता दें कि हिमाचल में बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने विगत दिनों कुछ कड़े निर्णय लिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में #Pharmacist के पद भरने की प्रक्रिया शुरू, करें ऐसा
चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में रात नौ बजे से सुबह छह बजे कर्फ्यू (Curfew) लगाया है। साथ ही बसों में पचास फीसदी क्षमता से ही सवारियां बिठाए जाने के आदेश जारी किए हैं। शादियों व अन्य आयोजनों के लिए भी सख्त निर्णय लिए हैं। यह निर्णय 15 दिसंबर तक लागू रहेंगे। आज की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group