-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट बैठक कल मानसून सत्र से लेकर बजट घोषणाओं पर चर्चा संभव
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) कल यानी बुधवार को होगी। एक सप्ताह में यह दूसरी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई महत्तवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। कल सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की बजट घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है। वहीं बैठक में मेडिकल डिवाइस पार्क से जुड़े मामले पर भी चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में 10 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र पर भी चर्चा होगी। यह मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त के बीच होगा। वहीं नालागढ़ में स्थापित होने वाले इस मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) को लेकर केंद्र ने प्रदेश सरकार से लिखित तौर पर मांगा है कि तय बजट से अधिक खर्च को राज्य सरकार उठाएगी। वहीं चुनावी साल में सरकार कर्मचारी वर्ग को नाराज करने का खतरा नहीं लेना चाहती, ऐसे में प्रदेश में तैनात करीब 2555 एसएमसी शिक्षकों (SMC Teacher) के मसले पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा संभव है।
यह भी पढ़ें:चंबा के मिंजर मेले को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, सीएम जयराम ठाकुर ने की घोषणा
बैठक में सीएम जयराम ठाकुर की ओर से 15 अगस्त को की जाने वाली विभिन्न घोषणाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं और मंत्रियों से से इस संबंध में राय ले सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में खोली गई नई पंचायतों में 200 चौकीदारों (Panchayats Chowkidar) के पद भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग की ओर से 68 नए वेलनेस केंद्र खोलने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। कैबिनेट में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भी भरने पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर इस समय चंबा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई घोषणाएं भी की हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कैबिनेट बैठक में इन घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…