-
Advertisement
संजौली-ढली टनल का काम पूरा, 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे सीएम
लेखराज धरटा/शिमला। शिमला के संजौली और ढली को जोड़ने वाली टनल (Tunnel Connecting Sanjauli and Dhali) अब बनकर तैयार है। स्मार्ट सिटी के तहत बनी एचपीआरआईडीसी (HPRIDC) की टनल का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। पुरानी टनल 172 साल पुरानी हो गई है। अब इसी के समानांतर एक और टनल बनने से लोगों को जाम से निजात (Traffic Jam)मिलेगी और अपर शिमला जाने वाले लोगों को सुविधा होगी।
डबल लेन बनी है टनल
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह डबल लेन टनल (Double Lane) बनी है, जिस पर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आई है। संजौली अपर शिमला के लिए गेटवे की तरह है। पुरानी टनल (Old Tunnel) वनवे है। इससे पानी का रिसाव होता है। अक्सर लोग इसके नीचे से निकलने में असुरक्षित (Insecure) महसूस करते हैं। अब नई डबल लेन टनल बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलने वाली है। शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान (Shimla Mayor Surendra Chauhan) ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को ढली टनल का उद्घाटन करेंगे।