-
Advertisement
#Congress फिर पहुंची चुनाव आयोग, BJP के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की दी शिकायत
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) एक बार फिर अपनी शिकायत लेकर राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) के दरबार में पहुंच गए हैं। शिकायत का मुद्दा हिमाचल में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) और नगर निकायों के चुनावों में बीजेपी द्वारा की जा रही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। राठौर ने प्रदेश चुनाव आयुक्त से अपनी इस शिकायत में आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) ने प्रदेश में सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग, प्रदेश के विभिन्न स्थानों सड़कों के किनारेए शिमला मॉल रोड पर सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रखे हैं, जोकि भारत सरकार द्वारा निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने इस शिकायत में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का भी आरोप जड़ा। इस दौरान राठौर के साथ कांग्रेस सचिव इंद्रजीत सिंह, सुशान्त कपरेट, वेद प्रकाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष शिमला शहरी जितेंद्र चौधरी, सोशल मीडिया समन्वयक नितिन राणा भी थे।
यह भी पढ़ें: #Panchayat_Election:हमीरपुर में छंटनी के बाद अब 5830 उम्मीदवार मैदान में
राठौर ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व की मर्यादाओं की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग करवाने व बीजेपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कारवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां बीजेपी कार्यालय से जिला परिषद उमीदवारों की सूची जारी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर इन चुनावों में होर्डिंग्स (Hoardings) के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा जा रहा है, जो कि निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। वहीं प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त ने कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवाया कि उनकी पहले दी गई शिकायत को सभी जिला उपायुक्तों को भेज दिया गया है और चुनाव आयोग ने उन्हें इस पर अपनी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को भरोसा दिया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहित का कड़ाई से पालन होगा और अगर इस का कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।