-
Advertisement
मंडी से कंगना के सामने होंगे विक्रमादित्य, शिमला से सुल्तानपुरी
Himachal loksabha election: नई दिल्ली। हिमाचल में हॉट सीट मानी जा रही मंडी संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) के सामने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) होंगे। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर आज दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी( CEC) की मीटिंग में मोहर लगा दी गई है। बैठक में मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी का नाम फाइनल कर दिया गया है।
कांगड़ा व हमीरपुर सीटों पर इंतजार
उधर कांगड़ा व हमीरपुर लोकसभा सीटों पर अभी टिकट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसी तरह छह विधानसभा सीटों पर टिकट भी कुछ दिन के बाद आएंगे। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री(Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि हिमाचल में चार लोकसभा की सीटें हैं और यह तय किया गया है कि अभी दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे। हमीरपुर सीट की बात करें तो इस सीट से सत्तपाल रायजादा का नाम लगभग फाइनल था, लोकिन एन वक्त पर इस सीट को भी पेंडिग कर दिया गया। सीएम सुक्खू ने भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों जनसभा के दौरान इसके संकेत दिए थे। मगर उनका टिकट आज अभी होल्ड कर दिया गया है।