-
Advertisement
पठानकोट-जोगिंदर नगर ट्रैक 1 इंच भी आगे नहीं सरका पाई बीजेपी: डॉ. राजेश शर्मा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा (Himachal Congress Treasurer Dr. Rajesh Sharma) ने मंगलवार को यहां बीजेपी को जोरदार तरीके से घेरते हुए पूछा कि एक ओर जहां सुक्खू सरकार कनेक्टिविटी (Connectivity) बढ़ाने के एयरपोर्ट विस्तारीकरण (Airport Development) और हेलीपैड जैसे प्रोजेक्ट कर रही है, वहीं केंद्र सरकार आज तक पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक (Pathankot Joginder Nagar Rail Track) को एक इंच भी क्यों नहीं सरका पाई?
डॉ. राजेश शर्मा ने इसे हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव बताते हुए कहा कि इस ट्रैक पर जो ट्रेनें चल रही थीं, वह भी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आगामी लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए पूरी तरह तैयार है। सुक्खू सरकार ने लोगों को जो गारंटियां (Guarantees) दी हैं, उन्हें अमल में लाने पर भी लगातार काम चल रहा है। कर्मचारियों को OPS देने का वादा पूरा करने के बाद सरकार ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। सरकार IPH में जहां 4500 पदों को भर रही है, वहीं शिक्षा विभाग में बैचवाइज भर्तियों के अलावा वन मित्रों की नियुक्तियां कई विभागों में लगातार नियुक्तियां कर रही है।