-
Advertisement
Hamirpur: बस के जरिए हिमाचल से जुड़ी कृष्ण की नगरी वृंदावन, मुकेश ने दिखाई हरी झंडी
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल के श्रद्धालु (Devotees Of Himachal Pradesh) अब बस के माध्यम से कृष्ण की नगरी वृंदावन (Vrindavan) जा सकेंगे। हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को हमीरपुर से वृंदावन के लिए बस सेवा (Bus Service) शुरू की। परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बस को हरी झंडी (Flagged Off) दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्दी ही अयोध्या के लिए 6 और हरिद्वार के लिए 50 बसें चलेंगी। एचआरटीसी (HRTC) के बेड़े में 300 नई बसें आई हैं। अब सरकार अमृतसर, डेरा व्यास, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, खाटूश्याम, नैना देवी और बाबा बालक नाथ जैसे सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों (Religious Places) के लिए लगभग 175 बसें चलाएगी।
ड्राइवर-कंडक्टरों के 700 पदों पर होगी भर्ती
सरकार इन बसों की ब्रांडिंग करेगी। उन्होंने कहा कि अगले चार साल में परिवहन निगम के बेड़े में 2 हजार नई ई-बसें (E-Buses) शामिल की जाएंगी। परिवहन विभाग अपने राजस्व को 500 करोड़ से बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये करने की दिशा में कार्य कर रहा है। एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टरों के 700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।