-
Advertisement
हड़ताली जिला परिषद कैडर को बीजेपी का समर्थन, सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप
शिमला। मर्जर (Merger) की मांग को लेकर बीते 12 दिन से हड़ताल (Strike) पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को अब बीजेपी का समर्थन हासिल हो गया है। कलमबंद हड़ताल (Pen Down Strike) कर रहे प्रदेश के करीब 4700 जिला परिषद कैडर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मर्जर की मांग कर रहे हैं। अब बीजेपी ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए सुक्खू सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं।
हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र धर्माणी ने सरकार पर संवेदनहीन होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जिला परिषद कैडर कर्मचारियों (District Council Cadre Workers) से वादा किया था कि वह इन कर्मचारियों का मर्जर विभाग में कर देंगे। ऐसे में अब सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से प्रदेश की करीब 3 हजार 300 पंचायतों में काम प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़े:Big Breaking : हड़ताली जिला परिषद कर्मचारियों पर नो वर्क नो पे नियम लागू
मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है सरकार
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्राम पंचायत इन्हीं कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। महेंद्र धर्माणी ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस (Congress) ने जमीन कर्मचारियों से बड़े-बड़े वादे किए थे, तो अब सत्ता में आकर इन बातों को पूरा करना चाहिए।
