-
Advertisement
#Himachal के शहरों में सेट बैक पर #Parking बना सकेंगे भवन मालिक, ध्यान रखनी होंगी ये बातें
शिमला। हिमाचल के शहरों में पार्किंग को लेकर हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। शहरों में भवन मालिक अब सेट बैक पर पार्किंग (Parking) बना सकेंगे। हिमाचल सरकार (Himachal government) ने शहरों की प्रमुख सड़कों पर यातायात के सुचारु संचालन और पार्किंग की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए भवनों के सेट बैक पर पार्किंग निर्माण को मंजूरी दी है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: IGMC में 24 घंटों में 10 #Corona संक्रमितों की मौत, दाह संस्कार के लिए करना पड़ा इंतजार
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने कहा कि सड़क के वैली और हिल साइड पर स्थित सभी भवनों जिनमें प्लॉट के भीतर न्यूनतम दो मीटर का सेट बैक हो, वहां ओपन स्काई पार्किंग की अनुमति होगी।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वैली साइड भवनों के मामलों में मालिकों को स्टील के अस्थायी ढांचे ओपन टू स्काई पार्किंग बनाने की अनुमति होगी। इस तरह की प्रस्तावित अस्थायी पार्किंग प्लेटफार्म सी-थ्रू, जालीनुमा होने चाहिए ताकि इसमें समुचित स्थान, प्रकाश और वायु संचालन हो सके। इससे आपदा प्रबंधन प्रयासों और साथ लगती सड़क पर सुचारु यातायात में बाधा नहीं आनी चाहिए। यह पंजीकृत स्ट्रक्चरल इंजीनियर से विधिवत रूप से प्रमाणित होना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group