-
Advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से खुल गए Himachal बॉर्डर
शिमला। कोरोना महामारी के बीच 181 दिन के लंबे अंतराल के बाद आज से हिमाचल प्रदेश की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल गई है। हिमाचल में बॉर्डर (Himachal Border) खोलने को लेकर सरकार ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में हिमाचल में आने व जाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म करने का फैसला लिया था अब बिना किसी पंजीकरण के लोग हिमाचल (Himachal) में आ जा सकेंगे। यानि केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार हिमाचल के बॉर्डर खोल दिए गए हैं।इस में इतनी एहतियात बरती गई है कि बाहर से आने वालों में यदि कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। उनका टेस्ट लेने पर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।बसों की इंटर स्टेट आवाजाही अभी बंद रहेगी। कैबिनेट ने बसों की इंटर स्टेट आवाजाही शुरू नहीं करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: #Corona Warriors के बड़ी संख्या में संक्रमित होने पर सरकार चिंतित, कैबिनेट में चर्चा
बता दें कि कोरोना (Corona)महामारी के चलते हिमाचल के बॉर्डर सील कर दिए गए थे। पहले कोविड ई पास के जरिए एंट्री होती थी। इसके बाद अनलॉक का दौर शुरू होने के बाद केंद्र ने कोविड-ई पास की प्रक्रिया बंद कर दी और किसी भी राज्य में लोगों को आने जाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। लेकिन, हिमाचल ने कोविड ई पास सिस्टम तो बंद कर दिया, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी। रजिस्ट्रेशन करवाकर बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोग हिमाचल आ सकते थे और हिमाचल से बाहर जा सकते थे। पिछली कैबिनेट में सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration process) को आज तक बढ़ाया गया था। आज विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session) के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में बॉर्डर खोलने का निर्णय लिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी बंद कर दिया गया है। अब कल से बिना रजिस्ट्रेशन आवाजाही हो सकेगी। वहीं, आपको बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। दिन प्रतिदिन मामले आ रहे हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।