-
Advertisement
जयराम सरकार ने जारी की कोविड-19 एसओपी, पर्यटकों को 72 घंटे पहले कराना होगा RT-PCR Test
शिमला। हिमाचल को तीसरी लहर से बचाने के लिए जयराम सरकार ने बुधवार को कोरोना एसओपी ( SOP)जारी की हैं। सरकार ने अपने पिछले आदेश में कुछ छूट व प्रतिबंधों को बरकरार रखा है। साथ ही प्रदेश के सभी डीसी को कोरोना गाइडलाइन(Corona guideline)पालन कराने के निर्देश दिेये हैं। वहीं, डिजास्टर मैनेजमैंट ग्रुप द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे पहले अपना आरटीपीसीआर टेस्ट ( RT-PCR Test)कराना होगा। साथ ही उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट( Vaccination certificate) भी दिखाने होंगे।
यह भी पढ़ें:सदन में फिर दिखी धवाला की धमक, ब्यूरोक्रेसी पर लगाये गंभीर आरोप
अधिकारी कोरोना नियम का कराएं पालन
राज्य सरकार ने सभी जिलों के आला अधिकारियों से कहा है कि वे बाजारों, डिपार्टमेंटल स्टोर, चौक चौराहों, भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करायें। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप ने कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघन की बात भी मानी है। एडवाइजरी में कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में, विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन और सार्वजनिक स्थानों पर लोग कोरोना नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बाजारों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि अधिकारी इन सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखें। अगर कोई प्रतिष्ठान या दुकानदार कोरोना नियमों का पालन नहीं करता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल को डराने लगा कोरोनाः मामले बढ़े तो लगेगी पाबंदियां, अगली कैबिनेट बैठक में होगा रिव्यू…
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 236
कांगड़ा जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं और 4 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। डीसी डॉ. निपुण जिदंल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 236 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।