-
Advertisement
हिमाचल में सी-डी श्रेणी कर्मियों के Transfers से सरकार ने हटाई रोक, सशर्त होंगी ट्रांसफर
Himachal Government Lifted Ban on Transfers : हिमाचल सरकार ने तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार ने यह तय किया है कि संबंधित मंत्री 31 मार्च 2026 तक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के टीचिंग कैडर को छोड़कर सी और डीसी श्रेणी कर्मचारियों के ट्रांसफर को मंजूरी दे सकेंगे। इस समय के दौरान संबंधित मंत्री शर्तों का सख्ती से पालन करते हुए सामान्य तबादला आदेश जारी कर सकेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि ट्रांसफर का ऑर्डर देते समय, किसी अधिकारी के तीन साल के सामान्य कार्यकाल-स्टे पर विचार किया जाना चाहिए।
तबादले कम से कम होंगे
प्रभारी मंत्री अपने.अपने विभागों में ऐसे सभी नियमित ग्रुप.सी और ग्रुप.डी कर्मचारी के ट्रांसफर को मंजूरी देने.फैसला करने के लिए अधिकृत हैं, जिन्होंने अभी की पोस्टिंग की जगह पर सामान्य स्टे पूरा कर लिया है। इसमें शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के टीचिंग कैडर शामिल नहीं है। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तबादले कम से कम होंगे और किसी भी हालत में विभाग में कैडर की संख्या के तीन प्रतिशत से ज्यादा नहीं होंगे।
-पंकज शर्मा
