-
Advertisement

बिग ब्रेकिंग: हिमाचल सरकार ने की DA किस्त जारी करने की नोटिफिकेशन
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयराम सरकार ने अतिरिक्त महंगाई भत्ता किस्त जारी करने के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कर्मचारियों को 6 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसका फायदा हिमाचल के 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।1 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक मिलने वाले अतिरिक्त एरियर को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में डाला जाएगा। इस पर ब्याज 1 अक्तबूर से देय होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि डीए की किस्त को मौजूदा 153 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 159 प्रतिशत कर दिया है। जो कर्मचारी इस बीच सेवानिवृत्त हुए हैं और कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत आते हैं, उन्हें डीए की किस्त का एरियर उनके खातों में नकदी के रूप में डाला जाएगा। हालांकि निगमों-बोर्डों और अन्य स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारियों को डीए की यह किस्त उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:लंबित वित्तीय लाभ नहीं मिलने पर HRTC कर्मचारियों का हल्ला बोल
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते का ऐलान किया था। मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सीएम जयराम ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते का ऐलान किया था। जिसकी आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई।
वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। सरकारी कर्मचारी सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल की जय राम सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस कोरोना कॉल में हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को पूरी सेलरी दी है और अब डीए की 6 प्रतिशत की किस्त जारी की है । इसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करता है।
हिमाचल प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों व पेंशनरों की पहली जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह किश्त दी जाएगी। इसके लिए सरकार 450 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा था कि जल्द ही कर्मचारियों की जेसीसी की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें कर्मचारियों की सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जल्द ही राज्य के कर्मचारियों के खाते में अब जल्द ही 6 प्रतिशत डीए की राशि उनके खाते में आएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page