-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने शिमला में 8 और ग्रीन बेल्ट को किया शामिल; आगे कुल्लू, चौपाल की बारी
शिमला। हिमाचल पर आई प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Disaster) से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने शिमला के योजनागत क्षेत्र (Planned Area) में 8 और ग्रीन बेल्ट (Green Belt) को शामिल कर वहां निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। शिमला शहर में मौजूदा योजना क्षेत्र की 414 हेक्टेयर जमीन पर 17 ग्रीन बेल्ट हैं। इसमें 76 प्रतिशत जमीन सरकारी है। अब राज्य ने अतिरिक्त 8 क्षेत्रों को ग्रीन जोन (Green Zone) घोषित करने की स्वीकृति दी है। इनमें शिमला के रिट्रीट, मशोबरा, बंद टुकड़ा एंड्री, शिव मंदिर एंड्री, ताल और गिरी, डीपीएफ खलीनी, बीसीएस मिस्ट चैम्बर और परिमहल शामिल हैं। इससे राजधानी में ग्रीन एरिया में इजाफा होगा।
कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
आपको बता दें कि हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) ने अपनी पिछली बैठक में शिमला, चौपाल और कुल्लू (Kullu And Chaupal) में योजना क्षेत्र के विस्तार को मंजूरी दी थी। अब सरकार यही फैसला कुल्लू और चौपाल के लिए ले सकती है। शिमला विकास योजना (Shimla Development Plan) के अध्याय 17 में ग्रीन जोन को और बढ़ाने के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी किया गया है।
यह भी पढ़े:सुन्नी में बोले विक्रमादित्य: बिजली उत्पादन को दोगुना करेगी हिमाचल सरकार
मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम हो
इस पहल का उद्देश्य न केवल मौजूदा ग्रीन बेल्ट की रक्षा करना है, बल्कि वहां मानवीय हस्तक्षेप (Human Interference) को भी कम करना है। प्रदेश में ग्रीन जोन को बढ़ाने के साथ ही सरकार ई-परिवहन को बढ़ावा दे रही है। दोनों प्रयासों से राज्य को पर्यावरण की दृष्टि से और सुरक्षित बनाना आसान होगा।