-
Advertisement
हिमाचल में सरकार स्थाई, कभी पूरे नहीं होंगे बीजेपी के मुंगेरी सपने- मुकेश
वी.कुमार/मंडी। हिमाचल प्रदेश की सुख सरकार को स्थायी, टिकाऊ और चार साल तक चलने वाली सरकार बताते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने शनिवार को मंडी में बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बेसब्री में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। मुकेश मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरध्वार में ‘सरकार गांव के द्वार’ (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार प्रदेश को ऐसे दौर में छोड़ गई, जहां प्रदेश कर्ज के तले दबा है और उस कर्ज (Debt) का ब्याज देना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में आठ पंचायतों के लोगों ने भाग लिया और मौके पर 60 के करीब शिकायतों का निपटारा किया गया।
जयराम को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के नेता दुहाई देते फिर रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार चल नहीं पाएगी। यह जाने वाली है या विफल हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। बीजेपी के नेता (BJP Leaders) बेसब्री में कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंडी जिला में जयराम घर-घर जाकर महिलाओं से पूछ रहे हैं कि उन्हें 1500 रुपए मिले या नहीं मिले। कांग्रेस ने ही वादा किया है और अपने वादे के अनुसार गारंटियों (Guarantees) को पूरा भी किया जा रहा है। जयराम यह भी बोलते फिर रहे हैं कि डिप्टी सीएम चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम हैं, न कि मुकेश अग्निहोत्री। मुकेश ने जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को नसीहत देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष में दम है तो वह चुनौती दें जिसका भरपूर जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:भोरंज के कराह में खुलेगा हिमाचल का पहला राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में न बख्शें
प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशे (Drug Abuse) की रोकथाम के लिए सरकार निर्णायक प्रयास कर रही है। इस दौरान उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चिट्टे के सौदागरों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाए और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की सिफारिश भी न की जाए।