-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने नायब तहसीलदारों को दी पदोन्नति, 7 तहसीलदार बदले
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने सात तहसीलदारों (Tehsildar) के तबादला व तैनाती आदेश (Transfer and Posting Order) जारी किए हैं। इसके अलावा विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों व लोक सेवा आयोग के परामर्श पर सरकार ने एडहॉक तहसीलदारों की सेवाएं नियमित करने व नायब तहसीलदारों को तहसीलदार पद पर प्रमोट (Promote) करने के आदेश भी जारी किए हैं। इसके साथ ही पदोन्नति पर 16 तहसीलदारों के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। इस संबंध में प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 से 2022 तक के 41 तदर्थ तहसीलदारों को रेगुलर किया है। 14 नायब तहसीलदार पदोन्नत कर दिए हैं।
प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार प्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, बलदेव चंद, दुर्गा दास, विजय कुमार, शालीनी शर्मा, जगदीश चंद, देव पाल, प्रोमिला धीमान, नरोत्तम लाल, कर्म सिंह हिमराल, प्रकाश चंद, ओम प्रकाश मेहता, जीवन कुमार, प्रकाश चंद वर्मा, दीक्षांत ठाकुर, मुलतान सिंह, परमानंद रघुवंशी, प्रकाश चंद, हेम चंद कश्यप, कैलाश, चंद्र मोहन, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, जसमीर सिंह, मीना कुमारी, हरीश कुमार, रोशन लाल, हरी सिंह, अपूर्व शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुमन धीमान, राजेंद्र सिंह, विपिन वर्मा, बाल कृष्ण वर्मा, कृष्ण कुमार और मनोहर लाल शामिल हैं। नायब तहसीलदार सुभाष कुमार, प्रेम लाल, राजेश कुमार नेगी, प्रेम धीमान, बाल कृष्ण, बीरबल, हीरा लाल घेजटा, लेख राज कश्यप, किशन कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, भारत चंद्र सिंह, पूर्ण चंद, रमेश कुमार, जयमल और जगपाल सिंह शामिल हैं।
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें…Transfer and promotion Order
16 पदोन्नत तहसीलदार भी स्थानांतरित
वहीं, राज्य सरकार ने सोमवार को 16 पदोन्नत तहसीलदारों को स्थानांतरित किया है। इनमें राजेश कुमार नेगी मोरंग से निचार, सुभाष कुमार डटवाल से चंबा, प्रेम लाल धीमान नेहरी से अंब, बाल कृष्ण बलदवाड़ा से भरमौर, बीरबल छतरी से डाडासीबा, हीरा लाल शिमला से जुंगा, लेखराज कश्यप नारंग से जुब्बल, किशन कुमार बिलासपुर सदर से संधोल, विनोद कुमार सलूनी से इंदौरा, रवी कुमार हरोली से सुजानपुर, सुरेद्र कुमार शाहपुर से सलूनी, भारत चंद्र सिंह बालचौक से औट, पूर्ण चंद लडभड़ोल से मुलथन, रमेश कुमार टीहरा से बजौरा, जयमल चंद बल्ह से हरीपुर और जगपाल को नेरवा स्थानांतरित किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page