-
Advertisement

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पहली से इंग्लिश मीडियम, अधिसूचना जारी
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी प्रायमरी स्कूलों (Govt Primary Schools In Himachal) में अगले शैक्षणिक सत्र (Next Session) 2024-25 से पहली-दूसरी कक्षा से ही अंग्रेजी मीडियम (English Medium) की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, बाकी कक्षाओं में चरणबद्ध रूप से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू की जाएगी। सरकार के अनुसार यह बदलाव विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति संकाय (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) कौशल पर जोर देती है। ऐसे में इन विषयों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने से वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर लाभ होता है। इसलिए सभी सरकारी स्कूल 2024-25 से पहली और दूसरी कक्षा से अंग्रेजी में पढ़ाना शुरू करेंगे। अन्य कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू होगी।
सरकार ने तुरंत पांच कदम उठाने को कहा
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और आईएसएसई (ISSE) के राज्य परियोजना अधिकारी को जारी निर्देशों में सरकार के निर्णय को लागू करने के लिए तुरंत पांच कदम उठाने को कहा गया है।
- इस निर्णय के कार्यान्वयन में आने वाले शैक्षणिक और अन्य तार्किक मुद्दों को संबोधित करने के लिए शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम/प्रशिक्षण/कार्यशालाओं की योजना बनानी होगी।
- शिक्षा के माध्यम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए 2024-25 के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर (Training Calender) की योजना बनेगी।
- निर्णय को लागू करते समय शिक्षकों के सामने आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को हल करने के लिए एक तंत्र बनाना होगा।
- पर्याप्त संख्या में किताबें छपवाएं, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम निर्बाध परिवर्तन हो सके।
- उपरोक्त निर्णय को लागू करने के लिए बजटीय आवश्यकताओं (जैसे किताबें, आवश्यक शिक्षण सहायता, प्रशिक्षण सहायता) की योजना समय पर बनाएं।