-
Advertisement
हिमाचल: जिला अदालतों में 444 पदों पर होगी भर्ती, हिमाचल हाईकोर्ट ने मांगे आवेदन
शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला अदालतों में सैंकड़ों पदों पर भर्ती (Recruitment ) होने जा रही है। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने जिला अदालतों में अलग-अलग श्रेणियों में कुल 444 पदों (444 Posts) के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 14 सितंबर, 2022 से आवेदन (Application) कर सकते हैं। यह आवेदन 14 अक्तूबर तक जमा किए जा सकते हैं। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले आयुष विभाग में 205 डॉक्टरों की होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू
बता दें कि 444 पदों में 169 पद क्लर्क कैटेगेरी के भरे जाएंगे। इसके अलावा चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारियों के 94 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 में 90 पद, प्रोसैस सर्वर के 77 पद, प्रोटोकॉल अधिकारी व चालक के चार-चार पद, जेओए आईटी व माली के तीन-तीन पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हिमाचल हाईकोर्ट की तरफ से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञिप्त के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.in पर इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर से 14 अक्तूबर 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। ये नियुक्तियां नियमित/अनुबंध/दैनिक भोगी / पार्ट टाइम आधार पर होंगी। आवेदनकर्ताओं के पास हिमाचली बोनाफाइड होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु, फीस और अन्य योग्यता की जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट http:/hphighcourt.nic.in पर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group