-
Advertisement
#Himachal: पंचायत चुनावों में कैसे वोट डाल पाएंगे Corona मरीज, जाने क्या बोले वीरेंद्र कंवर
बिलासपुर। हिमाचल में होने वाले पंचायती चुनावों में कोविड मरीज भी हिस्सा ले पाएंगे। मतलब कोरोना संक्रमित लोग (Corona infected people) भी जनप्रतिनिधि चुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा पाएंगे। कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) व्यक्ति के लिए अलग से वोटिंग का प्रावधान किया जाएगा। यह बात बिलासपुर के परिधि गृह में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) ने कही। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों (Panchayat Election) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोविड महामारी के बीच पंचायती चुनाव करवाना सरकार स्वास्थ्य विभाग और चुनाव आयोग के लिए हालांकि मुशिकलों भरा होगा। प्रदेश सरकार पंचायती चुनावों के लिए एसओपी (SOP) तैयार करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Health Minister के निर्देश: #Corona मरीजों को समय पर दे गर्म पानी और खाना
चुनाव के समय वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ सैनिटाइज होंगे। बूथ पर एक समय में वोटिंग करने कितने लोग एक साथ आ सकते हैं यह बात भी एसओपी में बताई जाएगी। सुरक्षा के चलते वोट (Vote) डालने का समय भी थोड़ा बढ़ सकता है। अगर किसी गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव (Corona Positve) है तो उसके लिए अलग से वोटिंग का प्रावधान होगा। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से जो भी खर्च होगा उसे प्रदेश सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव (Election) करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द अचार संहिता लागू हो जाएगी। कोरोना काल में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एसओपी के तहत ही चुनाव होंगे। प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनाव रोस्टर जारी हो गया है। कहाए चुनाव की तारीख तय करना चुनाव आयोग का काम है।