-
Advertisement
Himachal Job: भरे जाएंगे पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद; नोटिफिकेशन जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ये 120 पद मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशु चिकित्सा सहायकों (Veterinary assistant) के हैं। निदेशालय पशुपालन विभाग बालूगंज शिमला द्वारा इस भर्ती के संदर्भ में अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने जारी किया 36 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल, जानने के लिए यहां करें क्लिक
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए 10 अगस्त को पात्र उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें उन उम्मीदवारों का चयन होगा, जिन्होंने साल 2018 तक 12वीं के बाद 2 वर्षीय पशु औषधिजनक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। चयनित होने के बाद पशु सहायक शिक्षकों को 7,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे। आवेदकों की काउंसलिंग पशुपालन विभाग के निदेशालय बालूगंज में 10 अगस्त को होगी। इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक इन कर सकते हैं।