-
Advertisement
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक को मिला नया President और Vice President
सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal) की उपस्थिति में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष (President) पद के लिए सर्वसम्मति से योगेश कुमार भरतीय को चुना गया। यह चुनाव प्रोटेम अध्यक्ष हजूरा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुए। कसौली विधानसभा क्षेत्र से जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के लिए निदेशक मंडल में मनोनीत यशपाल ठाकुर को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष (Vice President) चुना गया। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए आशा जताई कि सीएम जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक (Jogindra Central Cooperative Bank) नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और प्रदेश सहित पूरे देश में बैंक को सक्रिय कार्य प्रणाली एवं पारदर्शी सेवाओं के लिए जाना जाएगा।डॉ. सैजल ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों को सर्वत्र सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने एवं अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के लिए संपन्न चुनाव में बीजेपी (BJP) समर्थित सभी 06 निदेशकों की विजय प्रदेश सरकार के जनहितैषी निर्णयों की जीत है।
यह भी पढ़ें: Agricultural Bill-निजीकरण के खिलाफ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने खोला मोर्चा
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका-साथ, सबका-विकास और सबका-विश्वास के उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान वर्ग को जहां एक ओर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 06 हजार रुपये वार्षिक प्राप्त हो रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जल से कृषि को बल योजना के माध्यम से किसानों की सिंचाई संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और हिमकेयर योजना (Him Care Yojna) को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश में कार्यरत विभिन्न सहकारी बैंक आमजन के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे और केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कृषि एवं उद्योग संबंधी कार्यों के लिए त्वरित ऋण उपलब्ध करवाएंगे।