-
Advertisement

बैठक से पहले मजदूरों ने किया कामगार बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव का घेराव, चेतावनी भी दी
Himachal Workers Welfare Board: शिमला। हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन ने शिमला में कामगार बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव (Himachal Workers Welfare Board)का घेराव कर कामगारों की लंबित वित्तीय सहायता को जारी करने की मांग की है। शिमला के परिमहल में कामगार बोर्ड के साथ मजदूरों ( Worker)की बैठक चल रही है, जिससे पहले सीटू के बैनर तले हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और कामगार बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव का घेराव कर 31 मार्च से पहले सभी वित्तीय सहायता को जारी करने की मांग की।
मजदूर खड़ा करेंगे आंदोलन
हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव सचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले दो साल से कामगारों की वित्तीय सहायता रोक रखी है और लगभग एक लाख लोगों की करीब 500 करोड़ रुपए की राशि बोर्ड के पास अदायगी के लिए लंबित पड़ी है। जिसे मजदूरों के बच्चों की छात्रवृत्ति, बच्चों की शादी का पैसा, बीमारी के लिए मिलने वाली राशि और मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि को सरकार जारी नहीं कर रही है जबकि कई बार इसको लेकर बोर्ड को अवगत करवाया गया और इसे जारी करने की बात कही गई लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अगर 31 मार्च से पहले राशि जारी नहीं हुई तो भविष्य में विधान सभा घेराव सहित बड़ा आंदोलन मजदूर खड़ा करेंगे।
संजू चौधरी