-
Advertisement
हिमाचलः एचआरटीसी चालक पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, वर्दी भी फाड़ी
चंबा। भड़ेला रोड पर तीन लोगों ने एचआरटीसी बस चालक (hrtc bus driver) पर जमकर लात-घूसे बरसाने के बाद उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यह मामला चंबा (chamba) का है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना किहार (police station kihar) के तहत आते चंबा-भड़ेला मार्ग पर एचआरटीसी चालक से मारपीट की गई । मारपीट करने वालों में तीन लोग थे, जिन्होंने चालक की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक राजेश कुमार पुत्र तुला राम निवासी गांव सुखड़ा तहसील सलूणी ने थाना किहार में शिकायत दर्ज करवा दी है।
यह भी पढ़ें: लोगों ने इंजीनियर पर बरसाए लात-घूसे, बिजली बिल को लेकर हुई धक्का मुक्की
चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह परिवहन निगम चंबा डिपो (chamba depot) में बतौर चालक कार्यरत है। वह चंबा से भड़ेला रूट पर बस लेकर कंडक्टर मोहन के साथ जा रहा था। शाम करीब 3:35 बजे जब हलूरी पहुंचा तो कुछ यात्री उतरे और उसी समय चार लोग गाड़ी के पीछे लटक गए। शाम करीब 3:45 बजे जब चखड़ी में पहुंचा तो एक पिकअप आई। पिकअप से तीन लोग बाहर उतरे। उन्होंने बस की खिड़की खोल कर उसे गले से पकड़ा और खींचकर बस से नीचे उतार दिया। यही नहीं, लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए और उसके साथ मारपीट की तथा उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। एसपी अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने चालक के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों लोगों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की है। इसी के तहत केस दायर किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page