-
Advertisement
Himachal :प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के इच्छुक बेरोजगार यहां भेजें अपना बायोडाटा, यह है Last Date
सुंदरनगर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने का बीड़ा हिमाचल मेनपावर एसोसिएशन लिमिटेड (Himachal Manpower Association Limited) ने उठाया है। हिमाचल मैन पावर एसोसिएशन लिमिटेड विभिन्न प्राइवेट सेक्टरों, फर्मों, प्राइवेट स्कूलों, उद्योगों, फैक्ट्रियों, कॉल सेंटरों, मॉल, सिक्योरिटी कंपनियों, औद्योगिक क्षेत्रों और प्रोजेक्ट में बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार (Jobs) मुहैया करवा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का जॉब सर्च सेल बेरोजगार युवाओं को हर फिल्ड में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 25 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक नौकरी तलाशने के लिए रवाना होगा। इसी के तहत अप्रैल माह में नए पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में TGC-133 के पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 26 मार्च लास्ट डेट
प्रदेश के ऐसे बेरोजगार युवा जो नौकरी तलाशने के लिए आवेदन (Applications) करना चाहते हैं, वह अपना बायोडाटा (Biodata) फोन नंबर सहित एवं अपनी योग्यता के शैक्षणिक छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ कंपनी कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड, बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार, नजदीक सिनेमा थिएटर, सुंदरनगर (Sundernagar) जिला मंडी, पिन कोड-175019 के पते पर भारतीय डाक माध्यम द्वारा या व्यक्तिगत तौर पर आकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 तय की गई है। आवेदन करने के साथ एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस, शुल्क, आवेदन शुल्क 650 निर्धारित किया गया है।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया (Selection Process) हिमाचल प्रदेश की सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 80 क्रमांक एवं इंटरव्यू 20 क्रमांक के आधार पर किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल नहीं होंगे, कंपनी उन्हें अपनी ब्रांच विभिन्न शाखाओं के लिए नियुक्त करेगी। यह अधिकार हिमाचल मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड के पास सुरक्षित रहेगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभिन्न रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी। कंपनी प्रबंधन द्वारा जितने भी चयनित युवा होंगे उनका ब्यौरा संबंधित रोजगार कार्यालय को भी प्रेषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01907-262215, 62302-56177 पर भी संपर्क कर सकते हैं।