-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः Himachal में भी सामने आई दूसरों पर थूकने की वारदात, DGP ने दी कड़ी चेतावनी
शिमला। देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) मरीजों द्वारा दूसरे के मुंह पर थूकने की वारदातें सामने आ रही हैं। हिमाचल (Himachal) में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यह जानकारी देते हुए हिमाचल पुलिस के डीजीपी (DGP) एसआर मरड़ी ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति दूसरे के मुंह पर थूकता है तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही अगर दूसरे व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है और उसकी मौत होती है तो हत्या (302) का मामला दर्ज किया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि पिछले कल तब्लीगी जमात से मार्च में लौटे 12 लोगों ने जानकारी दी है। साथ ही तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए 52 लोगों ने भी पुलिस को सूचना दी है। यह लोग क्वारंटाइन में हैं।
यह भी पढ़ें: Una Police ने तैयार की कोविड योद्धाओं की Team, कोरोना संदिग्धों-मरीजों की मूवमेंट में मुस्तैद
डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि पिछले कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर लोगों ने घर में दीए व मोमबत्तियां जलाई। हिमाचल में सौ फीसदी रिस्पांस रहा है। इसके लिए वह हिमाचल के लोगों को बधाई देते हैं। इसका अच्छा परिणाम रहेगा। वहीं, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने वाले लोगों से योगा व एक्सरसाइज नियमित रूप से करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि खुद रहने के लिए भी योगा व प्राणायाम जरूरी है। बुजुर्गों को इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रार्ग करना जरूरी है। इसके लिए हिमाचल पुलिस की वेबसाइट में जानकारी उपलब्ध है।