-
Advertisement
क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग में हिमाचल पुलिस पहाड़ी राज्यों में अव्वल
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (Crime And Criminal Tracking Network System) के मापदंडों में पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों (Hill and Northeastern States) में अव्वल स्थान हासिल किया है। अगर राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो हिमाचल पुलिस दूसरे नंबर पर है। राज्य के डीजीपी संजय कुंडू ने हिमावल पुलिस को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
एनसीआरबी की ताजा रैंकिंग में हिमाचल ने पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में 99.82 फीसदी अंक प्राप्त किए, जबकि उत्तराखंड को 96.85, मिजोरम 92.18, अरुणाचल प्रदेश 86.45 और त्रिपुरा को 78.74 फीसदी अंक मिले। राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा ने 99.84 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। 99.82 अंक के साथ हिमाचल दूसरे स्थान पर रहा है। इसी तरह गुजरात को 97.98, दिल्ली 97.98, तेलंगाना को 97.91 अंक मिले हैं। उत्तराखंड ने 96.85 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया है।
क्या है सीसीटीएनएस
सीसीटीएनएस (CCTNS) का पूरा नाम “क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम” हैं। यह योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में लायी गयी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सीपा प्रोजेक्ट की कमियों को दूर करना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने इस योजना के तहत कुछ पैरामीटर निर्धारित किए हैं। इसी के आधार पर सीसीटीएनएस प्रगति की रैंकिग जारी की जाती है। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) विभाग ने वर्ष 2020, 2021 और 2022 में भी पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया था।