-
Advertisement
हिमाचल: नाके से ट्रक लेकर भागा तस्कर, पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ी नशे की बड़ी खेप
ऊना। हिमाचल (Himachal) में नशे का कारोबार फलता-फूलता जा रहा है। आए दिन पुलिस तस्करों को धर दबोचती है। इसी क्रम में ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पंडोगा के समीप सोमवार देर रात पुलिस (Police) ने एक ट्रक से 3.122 किलोग्राम भुक्की जब्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात पंडोगा पुलिस फॉरेस्ट बैरियर के समीप रूटीन जांच कर रही थी। तभी होशियारपुर की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया, पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक को रूकने का इशारा किया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार को कुछ धीमा किया और ट्रक को साइड में लगाने लगा, लेकिन अचानक ट्रक को ईसपुर की तरफ भगाकर ले गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में नदी में डूबा हरियाणा का युवक, दोस्तों के साथ आया था रेणुका जी घूमने
ड्राइवर की इस हरकत को देख पुलिस ने उसका पीछा किया। ईसपुर मोड़ पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के चलते ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरिंदर कुमार (35) ललड़ी के रूप में हुई। वहीं, पुलिस गिरफ्तार आरोपी के साथ पंडोगा निवासी आशुतोष शर्मा को भी हिरासत में लेकर थाने लाई। इधर, जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो एक गठरी में से भुक्की पाई गई। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हरोली के डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group